संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल पुराने कार्तिकेय महादेव मंदिर के पास अब पुलिस चौकी शुरू की जा सकती है. शुक्रवार को संभल के डीएम डॉ राजेन्द्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई ने इलाके में पहुंचकर निरीक्षण किया. यहां मंदिर में भंडारा और प्रतिदिन पूजापाठ जारी है. मंदिर से सटे घर के अतिक्रमण को भी ढहाने की कार्रवाई की गई. आने वाले दिनों में बाकी छज्जों को भी ढहाया जाएगा, फिलहाल पुलिस चौकी बनाने की बात सामने आ रही है.
संभल में 46 साल बाद एक कार्तिकेय महादेव मंदिर मिला था. जिसके कुंए की खुदाई में मुर्तियां मिलीं. उसके बाद से लगातार शहर भर के अलग-अलग इलाकों में पुराने मंदिरों के मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को डीएम-एसपी ने कार्तिकेश्वर भगवान मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने मंदिर को आने-जाने के रास्ते में लाइट, सीसीटीवी कैमरा सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही यहां अतिक्रमण हटाना भी सुनिश्नित किया.
यह भी पढ़ेंः पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था शख्स, अचानक मिले बेटे को देख चौंक पड़ा, पूछा- तुम तो… मच गया कोहराम
मंदिर के पीछे वाले मकान मलिक ने तीसरी मंजिल के छज्जे को तुड़वा कर अतिकृमण हटवाया है. अभी अन्य छज्जे टूटने बाकी हैं. सूत्रों के मुताबिक 46 साल बाद मुस्लिम बहुल इलाके में खुले मंदिर के पास जल्द ही पुलिस चौकी शुरू हो सकती है. फिलहाल, पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं. डीएम ने महादेव मंदिर और अमृत कूप का निरीक्षण किया. वहीं तीर्थ स्थलों के संरक्षण और उनकी तलाश में जुटे डीएम ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बत्तीस तीर्थ मिल चुके हैं.
डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि सभी 19 कूपों का पता लग गया है. कुओं को अतिक्रमण मुक्त बना कर जल संरक्षण के लिए ठीक करने का भरोसा दिया. बड़े क्षेत्रों में एक पुलिस चौकी बनाने तथा स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने की बात कही है. सभी कार्रवाईयों को शासन के आदेश पर बताते हुए लोगों से सद्भाव रहने की अपील की है.
Tags: Sambhal News, UP news, Up news today
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 08:11 IST