रत्नेश कुमार सिंह
बलिया. जनपद के चितबड़ागांव बासुदेवा में महाराजा सुहेलदेव की स्थापना के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंच से संबोधित करते हुए हनुमान जी को राजभर समाज में पैदा होने के विवादित बयान दे डाला. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जैसे राम-लक्ष्मण जी को अहिरावण पतालपुरी में ले गया था; तब पतालपुरी से उन्हें बाहर निकालने के लिए किसी की हिम्मत नहीं थी, और अगर भगवान को पाताल से बाहर निकालने की हिम्मत पड़ी तो राजभर जाति में पैदा हनुमान जी को ही पड़ी. हनुमान जी, पातालपुरी से राम और लक्ष्मण को निकाल कर लेकर आये. उनके इस बयान से हंगामा हो रहा है.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यहां उपस्थित बहुत सारे लोग आश्चर्यचकित होंगे कि हम हनुमान जी को राजभर बता रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर ने उदाहरण देते हुए कहा कि गांव में जब छोटे-छोटे बच्चे आपस में झगड़ते हैं तो पुराने लोग कहावत करते हैं कि जाने दीजिए ये लोग भरबानर है. हनुमान जी भी बानर हैं. जब वानर, भगवान राम-लक्ष्मण को पतालपुरी से ला सकते हैं तो हम लोग भी मिलकर महाराजा सुहेलदेव को धरती पर ला सकते हैं. इसलिए महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति स्थापना के लिए चंदा और सहयोग करने का भी मंत्री ने मंच से ही अपील की.
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela: कुंभ मेला शुरु नहीं हुआ, आ गया कोर्ट का आदेश, योगी सरकार की बढ़ीं मुश्किलें
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela: कुंभ में जाने से पहले ये जान लें, हर श्रद्धालु को पता हो ये बात वरना…
उन्होंने मंच से चंदा मांगा, पूछा- मूर्ति के लिए कौन मुझे 50-50 रुपए देगा
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंच से पूछा कि कौन-कौन मुझे 50 रुपए चंदा देगा; वह हाथ ऊपर उठाए. उन्होंने कहा कि यहां मूर्ति स्थापना की जाएगी, इसके लिए पैसा चाहिए, मुझे जो चंदा नहीं देगा; वह भी अपने हाथ ऊपर उठाए. उन्होंने मंच से कहा कि मेरे पास ज्यादा पैसा नहीं है. मुझे एक रुपया, पांच रुपया, 50 रुपया, हजार रुपए जो जितना दे सकता है, वह दे. आज मूर्ति स्थापना का काम शुरू हो गया है, इसे मिलकर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं आपसे पैसे मांगने नहीं आया हूं, हम यहां इतिहास को याद करेंगे. यहां मूर्ति लगाई जाएगी और हर गरीब को उसका मकान देंगे, पीने का पानी और फ्री बिजली देने आया हूं.
Tags: Ballia news, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Om Prakash Rajbhar, Yogi Sarkar
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 22:44 IST