नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन आज हिट की गारंटी बन चुके हैं. आज वह मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं. उनकी फिल्में अब उनके नाम से ही चलने लगी है. बॉलीवुड की 4 फिल्मों ने टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. कार्तिक की फिल्म इसमें दूसरे स्थान पर है.
टॉप 10 की इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन दूसरे नंबर पर है. साल 2024 में कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ 396 करोड़ रुपयों से ज्यादा का बिजनेस किया था. जो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में दूसरे नंबर पर है. साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद कार्तिक आर्यन ने अगले साल के लिए भी पूरी तैयारी कल ली है. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी है.
भौकाल काटने आ रहे हैं कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने इस साल के बाद आने वाले साल के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है. कार्तिक की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ आने वाले साल में दर्शकों को एंटरटेन करने वाली है. इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान समीर विद्वांस ने संभाली है. फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है. रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में कार्तिक का अलग अंदाज नजर आने वाला है.
कार्तिक के फैंस की खुशी का नहीं था ठिकाना
पोस्ट शेयर कर फैंस को किया हैरान
कार्तिक ने पोस्ट शेयर कर अपनी इस फिल्म की जानकारी दी है. पोस्ट शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘मम्मी की खाई हुई कसम ये मम्मा बॉय पूरी करता है. तुम्हारा रे आ रहा है रूमी. मेरे फेवरटे जॉनर रोमांटिक कॉमेडी में वापसी को लेकर सब्र नहीं कर पा रहा हूं. 2026 में सबसे बड़ी प्रेम कहानी को लेकर एक्साइटेड हूं. इस फिल्म में कार्तिक के अवाला और कौन से एक्टर्स है इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है.
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपने 13 साल के करियर में 22 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. ‘प्यार का पंचनामा’ से लेकर ‘आकाश वाणी’, ‘कांची’, ‘प्यार का पंचनामा-2’, ‘गेस्ट इन लंडन’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘लुका छिपी’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. 2024 में 2 ‘भूल भुलैया-3’ ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था. भारतीय फिल्मों में 6वें नंबर पर रही है. वहीं बॉलीवुड में ‘स्त्री-2’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कार्तिक की रही है.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Kartik aaryan
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 22:01 IST