गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक ऐसे गेम टीचर भी हैं जो बच्चों को फ्री में गेम ट्रेनिंग देने में जुटे हैं. लोकल 18 ने उनसे बातचीत कर उनकी इस यात्रा के बारे में जानने की कोशिश की. कोच प्रत्यूष राज बताते हैं कि वे एक गेम टीचर हैं और बच्चों को स्पेशल ताइक्वांडो की ट्रेनिंग देते हैं. हालांकि उन्हें बचपन से टेबल टेनिस का शौक था, इसलिए इन दिनों वे गोंडा में बच्चों को फ्री में टेबल टेनिस का ट्रेनिंग दे रहे हैं. वे बच्चों को प्रशिक्षित कर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक खिलाना चाहते हैं.
कोच प्रत्यूष राज बताते हैं कि बच्चों की शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए टेबल टेनिस बहुत ही अच्छा गेम है. गोंडा में थोड़े समय पहले ही टेबल टेनिस की बारीकियां सिखाने शुरू किया गया है. इस क्रम में जो बच्चे आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है, उन पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. प्रत्यूष बताते हैं कि बड़े शहरों में टेबल टेनिस का फीस लगभग 3 से 4 हजार रुपए हैं. गोंडा में कोई फीस नहीं ली जा रही.
फोकस बढ़ाने वाला खेल
कोच प्रत्यूष राज के अनुसार, गोंडा जनपद के टेबल टेनिस खिलाड़ी बिखरे हुए थे इसीलिए उनको इकट्ठा करने के लिए भी इसकी ट्रेनिंग फ्री में दी जा रही है. बच्चों के अंदर टैलेंट है लेकिन उचित प्लेटफार्म न मिलने से उनका टैलेंट छिपा हुआ है. टेबल टेनिस के खिलाड़ी हर्षवर्धन पांडेय बताते हैं कि उन्हें बाकी खेलों की जगह टेबल टेनिस ज्यादा पसंद है. इससे फोकस बढ़ता है और दिमाग भी तेज होता है.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 23:05 IST