जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में जल्द ही इमरजेंसी का विस्तार होने जा रहा है. ख़ासतौर पर एक अलग से इमरजेंसी यूनिट तैयार की जाएगी. साथ ही इमरजेंसी में 20 बेड की क्षमता को बढ़ाकर 70 किया जाएगा, जिसमें आईसीयू और जनरल वार्ड तैयार किए जाएंगे. साथ ही जांच के लिए सेंट्रल लैब भी बनाई जाएगी. आपको बता दें कि वर्तमान समय में सवाई मानसिंह अस्पताल के इमरजेंसी में एक समय में अधिकतम 16 से 20 मरीजों का इलाज किया जा सकता है. इसका विस्तार होने के बाद अधिक मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.
आपको बता दें कि लगातार बढ़ते इमरजेंसी मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. अस्पताल में इमरजेंसी के विस्तार का काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा. आपको बता दें कि सवाई मानसिंह अस्पताल में प्रदेश का सबसे बड़ा इमरजेंसी ब्लॉक तैयार किया जाएगा, जहां एक साथ 100 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.
अभी इमरजेंसी में है 20 मरीजों की क्षमता
एसएमएस हॉस्पिटल इमरजेंसी वार्ड में फिलहाल 20 गंभीर मामलों के लिए बेड है. साथ ही इमरजेंसी में 5 कैबिन है, जिसमें एक साथ 10 मरीजों को बैड या स्ट्रेचर पर लेटाकर ट्रीटमेंट दिया जाता है. इसके अलावा सीपीआर रूम में भी एक समय में 2 मरीजों और छोटी माइनर ओटी में 2 मरीज और कैबिन के बाहर की जगह 4 मरीजों को ट्रॉली पर लेटाकर ट्रीटमेंट दिया जाता है. आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में कही भी कोई बड़ी घटना हो तो घायल मरीजों को सबसे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया जाता है. घायलों की कम संख्या में तो इलाज तुरंत शुरू हो जाता है, लेकिन अधिक संख्या होने में दिक्कत होती है. इसलिए, जल्द ही इमरजेंसी में विस्तार की जरूरत हैं.
12 करोड़ की लागत से बनेगा इमरजेंसी वार्ड
सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन के अनुसार जल्द ही इमरजेंसी के विस्तार का काम शुरू होने जा रहा है. वहीं विस्तार के लिए आरएसआरडीसी की सहायता ली जाएगी. अस्पताल प्रशासन के अनुसार नए इमरजेंसी के विस्तार में 12 करोड़ का खर्च आएगा, जिसमें पुराने भवन के साथ जोड़ते हुए नया इमरजेंसी का विस्तार होगा. जिसके बाद इमरजेंसी में 70 बैड हो जाएंगे. इन सभी बैड पर ऑक्सीजन सप्लाई पॉइंट होंगे और कुछ बैड पर आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा होगी. साथ ही विस्तार के दूसरे चरण में दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी डिपार्टमेंट की अलग से यूनिट बनाई जाएगी. इसमें आईसीयू और जनरल वार्ड होगा और तीसरी मंजिल पर लैब स्थापित की जाएगी.
Tags: Health Facilities, Jaipur news, Local18, Rajasthan news, SMS Hospital
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 13:10 IST