सोनभद्र: सोनभद्र जनपद में इस समय खरीफ फसल की मुख्य फसल धान की खरीदारी जोरों पर चल रही है. जनपद के अंदर मंडल आयुक्त भी लगातार दौरे पर हैं तो वहीं किसानों को लगातार विभाग द्वारा जागरूक भी करने का काम किया जा रहा है. आपको बताते चलें कि पूरे जनपद में 72 केंद्रों पर इस समय धान की खरीदारी की जा रही है, जिसमें विपणन विभाग का खरीद केंद्र व साधन सहकारी समितियां का खरीद केंद्र भी शामिल है.
किसानों को कर रहे जागरूक
आपको बताते चलें कि किसानों को धान बिक्री में किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर विपणन विभाग क्षेत्र में भ्रमणशील है और किसानों को लगातार जागरूक करने का काम कर रहा है. लगातार किसानों को जागरुक करते हुए जिले के विपणन अधिकारी अमित कुमार चौधरी द्वारा यह कहा जा रहा है कि कोई भी किसान क्रय केंद्रों पर 40 किलो धान व 500 से 600 ग्राम बोरी के वजन के अनुसार ही बिक्री करे. ये पहल किसानों के बीच में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पहले आती रही हैं शिकायतें
किसान लगातार चर्चाएं कर रहे हैं कि ऐसी व्यवस्थाएं किसानों को सशक्त बनाने को लेकर की जा रही हैं. ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. गौरतलब है कि यूपी के अति पिछड़े जिले सोनभद्र में पहले से ही धान खरीद के मामले में कई बार अनियमितता के साथ किसानों की विभिन्न शिकायतें आती रही हैं. इस बार ऐसी कोई समस्या न आए इसलिए सरकार के निर्देशानुसार यानी उनके आदेशों का पालन करते हुए किसानों से धान खरीदा जा रहा है और ऐतिहातन सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
बुनियादी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था
विभागीय तौर पर भी संबंधित विषय को लेकर किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है. सभी कार्य केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था भी की गई है. जनपद में धान की खेती यूपी के अन्य जिलों के मुकाबले विलंब से होती है इसे लेकर अब क्रय केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अगर कहीं कोई समस्या दिखे तो विपणन अधिकारी के कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 16:00 IST