Sarkari Naukri, IPPB SO Recruitment: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) में नौकरियां निकली हैं. खास बात यह है कि अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है, तो आप 1.40 से लेकर 2.25 लाख तक की सैलेरी पा सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको पूरी शर्तें देखनी होगी. अगर आपके पास निर्धारित योग्यताएं हैं, तो आप इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी पूरी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर उपलब्ध है.
India Post payment bank Latest Vacancy 2024: किन पदों पर वैकेंसी
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(IPPB)ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कुल 68 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इसमें सबसे अधिक 54 पद असिस्टेंट मैनेजर (IT) के हैं इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के लिए सात, मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम के लिए एक, मैनेजर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एन्ड क्लाउड के लिए दो, मैनेजर आईटी एंटरप्राइज डाटा वेयर हाउस के लिए एक, सीनियर मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम के लिए एक, सीनियर मैनेजर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर,नेटवर्क एन्ड क्लाउड के लिए एक, सीनियर मैनेजर,आईडी वेंडर,आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट प्रोक्यूरमेंट, एसएलए,पेमेंट के लिए एक और पद हैं.
India post SO Vacancy Qualification: किसके लिए क्या योग्यता
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(IPPB)में निकली इन भर्तियों के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. जैसे असिस्टेंट मैनेजर आईटी के लिए उम्मीदवार के पास बीई/बीटेक इन कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आईटी डोमिन में एक साल का अनुभव होना चाहिए. इसी तरह अलग अलग पदों के लिए अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है, जिसकी डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक की जा सकती है, जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए मांगी गई शर्तों को पूरा करते हों, वे 10 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं एससी एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों का 150 रुपये शुल्क लगेगा.
Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए 2702 नौकरियां, सैलेरी 69100, कौन कर सकता है अप्लाई?
IPPB SO Salary: कितनी मिलेगी सैलेरी
इंडिया पोस्ट पेमेंट में जिन पदों पर वैकेंसी निकली है. उसके लिए अलग अलग सैलेरी स्केल निर्धारित है. जिस पोस्ट के लिए स्केल थ्री का पे स्केल है. उसके तहत 225937 रुपये महीने की सैलेरी मिलेगी. इसी तरह स्केल टू के तहत 177146 और स्केल वन के तहत 140398 रुपये महीने की सीटीसी निर्धारित है. यहां देखें नोटिफिकेशन
2,60,000 रुपए की सरकारी नौकरी पाने का मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता
Tags: Government jobs, Govt Jobs, India post, India post payments bank, Jobs news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 14:49 IST