आजमगढ़: दुनिया में बहुत से ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें मां और बाप का साया नहीं मिल पाता है. पिता का साया न मिल पाने के कारण कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो बचपन में उन खुशियों को पाने में असमर्थ होते हैं, जो शायद अन्य बच्चों को आसानी से मिल जाती हो. जहां छोटे बच्चों के लिए जन्मदिन का उत्साह और सेलिब्रेशन उन खुशियों में से एक होता है, लेकिन कुछ बच्चे जिनके सर पर पिता का साया नहीं होता और और उनकी मां आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट कर पाने में असमर्थ होती हैं. ऐसे बच्चों का जन्मदिन सेलिब्रेट करने का जिम्मा आजमगढ़ के एक केक की दुकान के मालिक ने उठाया है.
ऐसे बच्चों को मुफ्त मिलता है केक
आजमगढ़ की एक केक की दुकान पर ऐसे बच्चों को मुफ्त में केक दिया जाता है. जिनके सिर पर पिता का साया नहीं है. उन छोटे बच्चों को जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए दुकानदार की तरफ से यह एक छोटी सी मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत वह बच्चों को केक के साथ जन्मदिन मनाने की सारी चीजें उपलब्ध कराते हैं. छोटे बच्चों को जन्मदिन मनाने के लिए वह केक के साथ अन्य सभी जरूरी चीज उपलब्ध कराते हैं, जिससे वह जन्मदिन मना कर अपनी खुशियों को सेलिब्रेट कर सकें.
बच्चों को खुशियां बांटने की कोशिश
शहर के जामा मस्जिद स्थित केक की दुकान चलाने वाले खुर्शीद अहमद ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि इस मुहिम के पीछे बच्चों को खुशी देने की कोशिश है. जिन बच्चों के सिर पर पिता का साया नहीं होता और वह आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. वह बच्चे अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर पाते है. उनकी मां उन्हें रोटी तो खिला लेती हैं, लेकिन वह केक खिलाने में असमर्थ होती हैं. ऐसे में वह बच्चे अपना जन्मदिन अच्छे से सेलिब्रेट कर सकें. इसके लिए वह उन्हें केक फ्री में देते हैं. ताकि वह अपने जन्मदिन को अच्छे से मना सके.
उन्होंने बताया कि बचपन में उनकी आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उन्हें भी यह सारी चीज नहीं मिली. बचपन में उन्हें भी कभी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने का मौका सिर्फ इसलिए नहीं मिल पाया. क्योंकि घर की वित्तीय हालत ठीक नहीं थी. ऐसे में वह बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और सिर पर पिता का साया नहीं है. उन बच्चों को अपना जन्मदिन मनाने का मौका मिल सके. इस लिए उन्हें केक मुफ्त में दिया जाता है.
Tags: Azamgarh news, Birthday special, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 19:41 IST