संभल. उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. यहां फोरेंसिक जांच टीम और अन्य जांच कर्ताओं को मस्जिद के पास की नालियों में पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 MM का 1 खोखा मिला है. सूत्रों ने यह खुलासा करते हुए बताया है कि यहां हड़कंप मचा हुआ है. एएसपी श्रीश चंद्र, सीओ संभल अनुज चौधरी, सीओ असमोली आलोक कुमार सिद्धू और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कारतूस मिलने से सनसनी मच गई है और केंद्रीय जांच एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं हैं. वहीं इलाके में बुलडोजर एक्शन भी शुरू हो गया है. यहां करीब एक महीने से रोज बुलडोजर गरज रहा है. यह कार्रवाई चांद सी चंदौसी के तहत हो रही है. इसमें बुलडोजर एक्शन से अवैध निर्माण हटाया जा रहा है. यहां कस्बा चंदौसी में अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं.
संभल के एसपी केके विश्नोई ने जांच और सर्च ऑपरेशन के दौरान फोरेंसिक टीम और नगर निगम के लोगों को एक फायर किया हुआ POF 9MM 68-26 का खोखा, एक FN स्टार का खोखा जिस पर स्ट्राइकर पिन का निशान है, एक मेड इन USA 12MM बोर का कारतूस मिला है. यहां से कुल 6 फायर किए हुए कारतूस मिले हैं. इसको लेकर अब कल भी जांच और सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर
ये भी पढ़ें: ‘मस्जिद के लिए हुए शहीद’, संभल के MLA इकबाल महमूद ने दिया विवादित बयान
अब डिटेल में चलेगा जांच और सर्च ऑपरेशन, आरोपियों से होगी पूछताछ
संभल हिंसा की जांच से जुड़े अफसरों और लोकल पुलिस ने यह बताया है कि गोलीबारी में पाक कारतूसों का इस्तेमाल हुआ है. यहां कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं उससे साफ है कि यह बड़ा संवेदनशील मामला हो गया है. ये कारतूस और खोखा जांच का विषय बन गया है. टीमों ने नालियों की सफाई के दौरान इन्हें बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान ये सब चीजें मिली हैं और सर्च ऑपरेशन को अब और डिटेल में किया जा रहा है.
Tags: Police investigation, Sambhal, Sambhal News, UP police, UP Violence
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 20:03 IST