वैशाली. बिहार के ग्रामीण इलाकों से भी अब खिलाड़ी उभरकर सामने आने लगे हैं. ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर जिला से लेकर स्टेट लेवल पर खेल के जरिए परचम लहरा रहे है. कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पर भी अपने उतकृष्ट प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके हैं. इसी कड़ी में नेशनल फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में वैशाली के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है. वहीं इस प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता के सियालदह स्थित पीएल रॉय इंडोर स्टेडियम में 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगी.
बिहार टीम में वैशाली के वार खिलाड़ियों का चयन
बता दें कि सातवीं राष्ट्रीय फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 के लिए बिहार के वैशाली जिले चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है. ओपन ट्रायल के माध्यम से बिहार टीम में चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बिहार टीम में शामिल खिलाड़ियों में पटेढ़ी बेलसर प्रखंड स्थित कतारू गांव के रोहित प्रजाति, महुआ प्रखंड स्थित रजौली गांव के रहनेवाले मयंक प्रभात, राजापाकर प्रखंड के साहिल सिंह एवं सहदेई प्रखंड के रहने वाले अभिवन चौधरी शामिल हैं. बता दें कि रोहित प्रजापित पहले भी बिहार की झोली में सिल्वर और गोल्ड मेडल डाल चुके हैं. वहीं मयंक प्रभात पहली बार बिहार से बाहर खेलने जा रहे हैं. इसके अलावा अभिनव चौधरी कई बार मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन कर चुके हैं और पहलह बार बिहार की तरफ से खेलेंगे.
बिहार के लिए मेडल जीतेंगे चारो खिलाड़ी
कोच राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि वैशाली जिले के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है. यह खेल प्रेमियों के लिए खुशी का पल है. उन्होंने बताया कि पहले बॉक्सिंग के लिए खिलाड़ी नहीं मिलते थे. लेकिन, अब खिलाड़ी मिलने लगे हैं. इसके पीछे साल साल की कठिन मेहनत छिपा हुआ है. अब मेहनत भी रंग लाने लगा है और वैशाली से लेकर सोनपुर तक में युवा अब बॉक्सिंग खेल के लिए आगे आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है वैशाली जिला के चारो खिलाड़ी बिहार के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे और मेडल भी जीतकर लाएंगे.
Tags: Bihar News, Local18, Sports news, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 17:37 IST