लखनऊ : उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को हुए उप चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए. ज्यादातर सीटों पर एग्जिट पोल बीजेपी को संभावित बढ़त दिखा रहे हैं, लेकिन कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का डंका बजता दिख रहा है. मैट्रिज की ओर से किए गए यूपी उपचुनाव के अपेक्षित नतीजों में उसने नौ सीटों पर जनता का मूड जान हार जीत का विश्लेषण किया, जिसमें संभावित तस्वीर सामने आई है. उसके आंकड़े बता रहे हैं कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ का बंटेंगे तो कटेंगे… एक रहेंगे तो नेक रहेंगे जैसे नारे काम करते दिख रहे हैं. हालांकि कुछ सीट ऐसी भी हैं, जहां अखिलेश यादव का पीडीए फॉर्मूला काम करता दिख रहा है.
पहले आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार शाम पांच बजे तक लगभग 50 प्रतिशत वोट पड़े. प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट पर जनता ने वोट डाले.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक गाजियाबाद में 33.30 प्रतिशत, कटेहरी में 56.69 प्रतिशत, खैर में 46.35 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.32 प्रतिशत, करहल में 53.92 प्रतिशत, मझवां में 50.41 प्रतिशत, मीरापुर में 57.02 प्रतिशत, फूलपुर में 43.43 प्रतिशत और सीसामऊ में 49.03 प्रतिशत मतदान हुआ.
वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी करने वाली संस्थाओं ने अपने आंकड़े जारी किए. इनमें यूपी की नौ सीटों के लिए भी अनुमान सामने आए. इनमें मैट्रिज की ओर से बताया कि राज्य में बीजेपी गठबंधन को 7 सीटें, जबकि सपा को 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. इसके अलावा उसकी ओर से सभी नौ सीटों के लिए भी अपने अनुमान जाहिर किए गए और बताया गया कि कौन सी सीट पर किस संभावित बढ़त मिल सकती है.
जानें सीट वाइज अनुमान…
1 फूलपुर सीट: दीपक पटेल (कठिन, लेकिन बीजेपी बढ़त के साथ)
2 मझवां : सुचिस्मिता मौर्या (भाजपा)
3 करहल : तेज प्रताप यादव (मामला 50-50, लेकिन बढ़त सपा के साथ)
4 कटेहरी : धर्मराज निषाद (भाजपा)
5 कुंदरकी : रामबीर सिंह ठाकुर (मामला 50-50, लेकिन बढ़त भाजपा के साथ)
6 गाजियाबाद : संजीव शर्मा (भाजपा)
7 मीरापुर : मिथिलेश पाल (रालोद)
8 खैर: सुरेंद्र दिलेर (भाजपा)
9 सीसामऊ : नसीम सोलंकी (मामला 50-50, लेकिन बढ़त सपा के साथ)
बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया था.
Tags: Akhilesh yadav, Assembly by election, Assembly bypoll, Samajwadi party
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 19:59 IST