यूपी में आज नौ विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग संपन्न हो गई। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर जमकर हंगामा हुआ, जिसमें मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट हाजी रिजवान की पुलिस से नोकझोंक हो गई। असल में, हाजी रिजवान आज वोटिंग के दौरान एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो वहां पर पुलिस की चेकिंग और बैरिकेड देखकर वो भड़क गए। हाजी रिजवान ने पुलिसवालों से पूछा कि बैरिकेड क्यों लगाया गया है…और पुलिस के लोग मतदाताओं का पहचान पत्र क्यों मांग रहे हैं। आईडी देखना तो मतदान अधिकारी का काम है, फिर पुलिस के लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं।
मीरापुर में पुलिस ने निकाला रिवॉल्वर
मीरापुर के बाद मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर भी हंगामा हुआ जहां पुलिस पर पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस अफसरों को पिस्टल निकालनी पड़ी.लेकिन पुलिस के सामने मुश्किल ये थी कि पथराव करने वाली भीड़ ने महिलाओं को आगे कर दिया और महिलाओं ने पुलिस से कहा कि बंदूक सिर्फ दिखा सकते हो लेकिन गोली नहीं चला सकते क्योंकि फायरिंग के आदेश नहीं हैं, इसलिए डराने की कोशिश मत करो।
इन दोनों सीटों पर जमकर हंगामा हुआ लेकिन यूपी की नो विधानसभा सीटों में मीरापुर और कुंदरकी सीट पर ही जमकर मतदान हुए, इन दोनों सीटों पर मतदाताओं ने वोटों की बारिश कर दी। तीसरी सीट जहां इन दोनों सीटों के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग हुई वो सीट थी कटेहरी और करहल।
जानें यूपी की नौ सीटों पर कितने पड़े वोट
मीरापुर – 57.1 प्रतिशत
कुंदरकी – 57.7 प्रतिशत
गाजियाबाद – 33.3 प्रतिशत
खैर – 46.3 प्रतिशत
सीसामऊ – 49.1 प्रतिशत
फूलपुर – 43.4 प्रतिशत
कटेहरी – 56.9 प्रतिशत
मझंवा – 50.4 प्रतिशत
करहल -54.1 प्रतिशत
अब मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है और इन नौ सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो चुकी है। अब जिस दिन ईवीएम खुलेगा और मतों की गिनती होगी और रिजल्ट घोषित होगा।