प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में प्रयागराज के फूलपुर की सीट यूपी की सबसे हॉट सीट बनी हुई है. मतदाताओं को रिझाने के लिए यहां 10 दिन के अंदर दो बार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने रैली कर दी. ऐसे में फूलपुर उपचुनाव में मतदाताओं से पब्लिक ओपिनियन जानने के लिए लोकल 18 की लगातार खबरें कर रहा है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक पटेल ने फूलपुर में हो रहे उपचुनाव के जातिवाद या विकास के मुद्दे पर लोकल 18 से खुलकर बात की.
विकास या जातिवाद पर दिया यह जवाब
लोकल 18 की ओर से 2 मिनट के इंटरव्यू में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक पटेल से तीन मुद्दों पर बात की गई. दीपक पटेल ने कहा, “फूलपुर में हमेशा विकास के मुद्दे हावी रहे हैं. हम मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की नीतियों को लेकर जा रहे हैं. इन नीतियों से मिलने वाले लाभ को लोगों को बता रहे हैं और फूलपुर विधानसभा में हुए विकास को लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. मतदाताओं में फूलपुर के विकास को लेकर अच्छा माहौल है. वह एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा कर रहे हैं.
क्या बसपा प्रत्याशी बिगड़ रहे खेल?
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से क्षत्रिय प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारा गया है. ऐसे में ठाकुर मतदाता बसपा के पाले में जा सकते हैं. इस पर दीपक पटेल ने बताया कि मोदी जी सबका साथ सबका विकास लेकर चलते हैं. ऐसे में सब समाज की ओर से भाजपा को समर्थन दिया जाता है. उन्होंने बताया कि सभी पार्टियां अपना प्रचार-प्रसार कर रही हैं. हम भी अपनी पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाते हैं और जनता हम पर भरोसा भी जता रही है. कोई प्रत्याशी किसी का खेल नहीं बिगाड़ रहा. सब अपना अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
इन विषयों पर देना होगा ध्यान
दीपक पटेल ने कहा, “फूलपुर विधानसभा में आधारभूत संरचना पर ज्यादा जोर दिया गया है. बात की जाए प्रयागराज की तो फूलपुर विधानसभा में ही सबसे ज्यादा स्कूल और कॉलेज हैं. हम लोगों को बस शिक्षा स्वास्थ्य और लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे वह हम पर भरोसा और कर सकें.”
Tags: Assembly by election, By election, Local18, Phulpur election, UP Election
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 14:08 IST