यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर शराब की दुकानें बंद सोमवार शाम 5 बजे से 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक बंद रहेगी दुकानें मतदान स्थल से 8 किमी के दायरे में सभी दुकानें दो दिन तक बंद रहेगी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. जिसके बाद 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 जनवरी को वोटों की गिनती होगी. सोमवार शाम 5 बजे से सभी 9 जिलों में शराब, बियर और भांग की दुकान मतदान समाप्त होने तक बंद रहेगी. इतना ही नहीं 23 नवंबर को भी काउंटिंग समाप्त होने तक दुकानें बंद रहेगी.
बता दें कि गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, मैनपुरी की करहल, अम्बेकडरनगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर, कानपुर की सीसामऊ और मिर्जापुर की मझवां सीट पर 20 सितंबर को मतदान होना है. मतदान स्थल से चारों ओर 8 किलोमीटर के दायरे में अंग्रेजी शराब, देसी शराब और भांग की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी. मतगणना वाले दिन 23 सितम्बर को भी परिणाम आने तक शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी.
सरकारी अवकाश भी घोषित
उपचुनाव वाले सभी सीटों पर 20 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा अवकाश भी घोषित किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं. उपचुनाव वाले क्षेत्र में सरकारी और सभी निजी संस्थानों के साथ ही स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है.
Tags: Assembly by election, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 15:11 IST