मीरपुर सीट पर प्रचार करने पहुंचे सपा नेता राजपाल कश्यप का विवादित बयान सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ चुनाव जीतने से मतलब है राजपाल कश्यप ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है
मुजफ्फरनगर. 20 नवंबर को मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी अब तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी को अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस वाले बयान के बाद सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप का विवादित बयान सामने आया है. सोमवार दोपहर मीरापुर विधानसभा में वह समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा का प्रचार करने आए थे. राजपाल कश्यप ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी वालों को तो केवल चुनाव जीतना है, चाहे उन्हें बहन-बेटियों की साड़ी भी क्यों ना खोलनी पड़े।
बता दें कि 20 नवंबर को मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर आज सोमवार दोपहर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी प्रत्याशी सूंबुल राणा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजपाल कश्यप ने कहा कि ये बीजेपी के लोगों की वजह से राज्य में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. कितनी बेटियां योगी आदित्यनाथ के दरबार में गुहार लगाकर आई हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास पर गुहार लगाकर आईं. उसके बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई या तो उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी या उन्हें जला दिया गया. यह क्या बताएंगे इनको तो केवल चुनाव जीतना है, चाहे बहन बेटी की साड़ी ही क्यों न खोलनी पड़े. बीजेपी के लोग बहन-बेटियों का दुख-दर्द नहीं समझ सकते. लखीमपुर में नहीं देखा क्या? चीरहरण करना पड़ा. यह बिना परिवार वाले लोग परिवार का दुख दर्द नहीं समझ सकते. चाणक्य ने भी कहा था राजा उसको होना चाहिए जिसका परिवार हो.
यह भी पढ़ें: बड़े जानवर से टकराई वाराणसी-आगरा वंदे भारत, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
यह मुख्यमंत्री की भाषा नहीं हो सकती
समाजवादी पार्टी को अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस बताएं जाने पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की भाषा नहीं हो सकती. इस तरह की बातें तो सड़क छाप लोग बोलते हैं. यह संविधान को मानने वालों की भाषा नहीं हो सकती. कभी-कभी अपने मुकदमे भी देख लेना चाहिए. बीजेपी में सबसे ज्यादा अपराधी, गुंडे, बलात्कारी दुराचारी है. आप ATR की रिपोर्ट निकलवा लीजिए. यह तो वैसी ही बात हो गई जैसे 46 में से 56 एसडीएम बना दिए गए. ये संत के कपड़े पहन कर संविधान की शपथ लेकर सदन में झूठ बोल सकते हैं. इनसे बड़ा झूठा कोई नहीं हो सकता. अब भगवान श्री राम भी जान चुके हैं, इनसे बड़ा झूठा कोई नहीं है. इनसे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है. इनसे बड़ा दुराचारी भी कोई नहीं है. योगी जी के पास बताने के लिए अब कुछ नहीं है. 7 साल की सरकार हो गई इसमें बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है, किसान आत्महत्या कर रहा है, दंगे कराने वाले कौन लोग हैं? उनकी सूची देख लो यह बीजेपी के लोग ही तो है जो दंगा करते थे. उनके मुकदमे देख लो. हम बाबा साहब का संविधान खत्म नहीं होने देंगे. हम लोग मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं चाहे हमें जेल भेजें.
Tags: Muzaffarnagar news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 10:55 IST