नई दिल्ली (Delhi School Holidays). दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गहराती जा रही है. आलम यह है कि दिल्ली व उससे सटे एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले ज्यादातर लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याएं होने लगी हैं. इस समय हर कोई जहरीली हवा में सांस लेने पर मजबूर है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ रही है. डॉक्टर्स हर किसी को और खासतौर पर बच्चों को एक्सट्रा सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं.
पिछले साल दिल्ली का एक्यूआई 400 पार होने पर स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे (AQI in Delhi NCR). उस समय नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद के स्कूलों में भी छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं. इस साल भी दिल्ली व नोएडा के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई 350-400 के करीब है. कई इलाकों में तो एक्यूआई 400 के ऊपर भी पहुंच चुका है. ऐसे में स्टूडेंट्स से लेकर पैरेंट्स तक, हर कोई स्कूलों में छुट्टियां शुरू होने का इंतजार कर रहा है (Delhi Schools Closed).
Pollution break in Delhi: दिल्ली के स्कूल कब बंद होंगे?
दिल्ली-एनसीआर की हवा बहुत खराब वाली श्रेणी में पहुंच चुकी है. लेकिन अभी तक ग्रैप 4 लागू नहीं किया गया है. दिल्ली के स्कूल ग्रैप 4 लागू होने के बाद ही बंद किए जाएंगे (Aaj Ka Mausam). कई अभिभावक सोशल मीडिया पर स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, स्कूलों ने एहतियात बरतते हुए मॉर्निंग असेंबली से लेकर आउटडोर एक्टिविटीज तक, कई चीजों पर रोक लगा दी है. इससे बच्चों का बाहरी हवा के साथ संपर्क रोकने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- बड़े कमाल की हैं ये नौकरियां, बिना डिग्री के बन जाएगा काम, लाखों में होगी कमाई
Delhi Weather: शुरू हो सकती है ऑनलाइन एजुकेशन
दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए स्कूल जरूर बंद हो जाएंगे, लेकिन इससे बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दरअसल, पॉल्यूशन ब्रेक के दौरान बच्चों की ऑनलाइन स्टडी जारी रहती है. इससे उनकी पढ़ाई को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचता है और सिलेबस भी टाइम पर खत्म हो जाता है. हालांकि ऑनलाइन स्टडी के दौरान स्टूडेंट्स को पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत पड़ती है. उनके साथ ही पैरेंट्स की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है.
Delhi AQI Today: बच्चों का रखें खास ख्याल
जहरीली हवा में सांस लेने के बहुत साइड इफेक्ट्स हैं. इस स्थिति में स्कूल बंद होने तक बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. अपने बच्चों को मास्क लगाने की सलाह दें और उन्हें बाहर ज्यादा खेलने के लिए न भेजें. हवा की क्वॉलिटी में सुधार होने तक थोड़ा एक्सट्रा सावधान रहने की जरूरत है. अगले कुछ दिनों तक भी दिल्ली में अगर ऐसी ही धुंध छाई रहेगी तो स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा. पॉल्यूशन ब्रेक के दौरान बच्चों को ज्यादा से ज्यादा घर के अंदर ही रखें.
यह भी पढ़ें- 10 सबसे कठिन कोर्स, पढ़ाई करने में खराब होगी हालत, पास होने में लगेंगे कई साल
Tags: Air pollution delhi, Delhi AQI, School closed
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 14:11 IST