Green Chilli Farming: खेती-किसानी कर आजकल किसान बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं. नए-नए तरीके और विधि की मदद से किसान खेती कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के किसान गोविंद राम मौर्य कई सालों से सब्जी की खेती कर रहे हैं और इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो विभिन्न सब्जियों के साथ हरी मिर्च की खेती भी कर रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छा लाभ हो रहा है.
लाखों की कमाई कर रहे हैं किसान
जिले के किसान अब हरी मिर्च की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. हरी मिर्च कम लागत में तैयार हो जाती है. जिले के ज्यादातर किसान अब पारंपरिक खेती की बजाय नकदी फसलों की खेती करना पसंद कर रहे हैं. इनमें से एक फसल हरी मिर्च है, जिसकी मांग सालभर बनी रहती है. मिर्च की खेती के लिए उपजाऊ जमीन और पानी की निकासी की अच्छी व्यवस्था जरूरी होती है, ताकि मिर्च की अच्छी पैदावार हो सके. जिले के कई किसान आधुनिक तरीकों से मिर्च की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें साला लाखों रुपये की कमाई हो रही है.
इसे भी पढ़ें – आखिर क्यों SDM करने लगे धान की कटाई? इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही तस्वीर, आप भी जानें वजह
इतने रुपये है किलो
हर सीजन में हरी मिर्च की मांग अधिक होने से मुनाफा भी बढ़ जाता है. इस समय बाजार में हरी मिर्च 150 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है, जिससे किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान गोविंद राम मौर्य कई वर्षों से सब्जियों की खेती कर रहे हैं और इससे उन्हें अच्छा खासा फायदा हो रहा है.
मिर्च है एक अच्छा विकल्प
कम से कम लागत और मेहनत में बढ़िया मुनाफा पाने के लिए हरी मिर्च की खेती एक अच्छा विकल्प है. सिर्फ किसान गोविंद राम मौर्य ही नहीं, कई किसान मिर्च के लाखों की कमाई कर रहे हैं.
Tags: Agriculture, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 09:47 IST