वाराणसीः उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल, वाराणसी में एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गई। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और अयोध्या धाम स्पेशल टक्कर होने से बाल बाल बच गई। जानकारी के अनुसार, चेन पुलिंग के कारण नई दिल्ली से जयनगर की ओर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन के यार्ड में खड़ी थी। इससे स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन का पिछला हिस्सा सिंगनल क्रासिंग के पार ही रुक गया।
आपस में टकरानें से बचीं दोनों ट्रेनें
इसी बची वाराणसी जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 3 से बिलासपुर-अयोध्या धाम स्पेशल को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। ये स्पेशल ट्रेन जब वाराणसी जंक्शन के यार्ड के करीब पहुंची तो ड्राइवर ने देखा कि आगे उसी लाइन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का पिछला हिस्सा है। ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। रफ्तार कम होने से स्वतंत्रता सेनानी से करीब 50 मीटर पहले अयोध्या धाम स्पेशल रुक गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
ड्राइवर ने दी सीनियर अधिकारियों को सूचना
इस हादसे की जानकारी जैसे ही रेलवे अधिकारियों को मिली हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने मामले की जानकारी पहले वाराणसी कैंट के कंट्रोल रूम को दी और इसके बाद अपने जोन के अधिकारियों को दी। वायरलेस सेट पर लोको पायलट की बात सुनकर तत्काल अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर दोनों ट्रेनों को रवाना कर दिया। घटना के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।
रेलवे ने बनाई जांच टीम
वहीं, इस हादसे की जांच के लिए आदेश दे दिया गया है। रेलवे ने संबंधित विभागों की जांच समिति की गठित कर दी है। माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की सकती है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन को ग्रीन सिग्नल देने वाले पर भी गाज गिर सकती है। इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल दोनों ट्रेनों के यात्री सुरक्षित हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से देशभर में ट्रेनों को पलटाने की साजिश हुई है। इसको देखते हुए रेलवे विभाग पहले ही से अलर्ट है।
रिपोर्ट- अनामिका गौड़