संयुक्त राज्य अमेरिका में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को शानदार जीत मिली है। डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। इस बीच उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस की पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जमकर तारीफ की है। कमला हैरिस की हार स्वीकार करने वाली स्पीच के बाद पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बयान में उनकी जमकर तारीफ की। एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडेन ने कहा, “उन्हें अपना नंबर दो के रूप में चुनना उनका सबसे अच्छा निर्णय था।” बाइडेन ने कहा, “अमेरिका ने आज जो देखा वह कमला हैरिस थीं, जिन्हें मैं जानता हूं और जिनकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं। असाधारण परिस्थितियों में उन्होंने आगे बढ़कर एक ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व किया, जिसमें यह दर्शाया गया कि एक मजबूत नैतिक दिशानिर्देश और एक ऐसे राष्ट्र के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण से निर्देश होने पर क्या संभव है, जो ज्यादा स्वतंत्र, ज्यादा न्यायपूर्ण और सभी अमेरिकियों के लिए ज्यादा अवसरों से भरा हो।”
जो बाइडेन ने की कमला हैरिस की तारीफ
कमला हैरिस को लेकर जो बाइडेन ने आगे कहा कि हैरिस अपनी लड़ाई जारी रखेंगी और सभी अमेरिकियों की चैंपियन बनी रहेंगी। उन्होंने कहा, सबसे बढ़कर वह एक ऐसी नेता बनी रहेंगी, जिनकी ओर हमारे बच्चे और आने वाली पीढ़ियां तक देखेंगे, क्योंकि वह अमेरिका के भविष्य पर अपनी मुहर लगाती हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत के बाद दुनियाभर के नेताओं ने और लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई।
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
उन्होंने आगे लिखा कि प्रौद्योगिकी, रक्षा, उर्जा, अंतरिक्ष और अन्य कई क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन्हें जीत की बधाई दी थी। ट्रंप के विजयी घोषित होने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, आपकी ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोह को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं।