आगरा में रेसिंग बाइक चुराने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है बाइक के शौक़ीन एक युवक ने टेस्ट ड्राइव के बहाने उसे लेकर भाग गया बाइक चुराने के लिए युवक एक चाय वाले को पिता बताकर ले गया था
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में बाइक चोरी के एक अजीबो गरीब मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार लार बाइक भी बरामद कर ली है. आरोपी ने टेस्ट ड्राइव के बहाने शोरूम से एक सेकेंड हैंड हाईस्पीड बाइक को लेकर रफूचक्कर हो गया. उसने बाइक चुराने के लिए एक चाय वाले को अपना पापा बताकर शोरूम में बैठा दिया था.
बता दें कि आगरा के नालबंद चौराहे पर कमल मोटर्स के नाम से पुरानी बाइक की शोरूम है. शोरूम मालिक ने 3 नवंबर को थाना लोहामंडी पुलिस को सूचना दी थी कि उनके शोरूम पर एक साहिल नाम का लड़का आया. उसने सेकेंड हैंड रेसिंग बाइक खरीदने की बात कही. एक लाख रुपए में सौदा तय हुआ था. फिर वह अपने पिता को साथ लेकर आने की बात बोलकर चला गया. उसके बाद शातिर साहिल थोड़ी देर बाद फिर आया. इस बार उसके साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति और थे, जिसे उसने अपना पिता बताया.
जिसे बताया पिता वह चाय वाला निकला
साहिल ने बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने की कही, जिसके बाद शोरूम संचालक ने बाइक साहिल को दे दी. साहिल बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए निकला और संचालक ने उसके पिता को अपने साथ ही बैठाये रखा. काफी समय तक साहिल बाइक की टेस्ट ड्राइव लेकर वापस नहीं आया तो संचालक ने उसके साथ आए दूसरे व्यक्ति से उसे बुलाने के लिए कहा तो बताया कि वह उसका पिता नहीं है. वह तो थोड़ी दूरी पर ही चाय की दुकान लगाते है और साहिल उसकी दुकान पर चाय पीने के लिए आता था. उसने कहा था कि एक जरूरी काम से उसके साथ चलने का आग्रह किया तो वह उसके साथ आए.
बाइक का शौक़ीन है साहिल
मामले में संचालक के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई. अब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक लेकर फरार हुआ शातिर साहिल GIC ग्राउंड के पास से जाने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की. फिर शातिर साहिल को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली. पुलिस पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह बाइक चलाने का शौकीन है. उसके परिवार की आर्थिक स्थित मजबूत नहीं है, जिसके बाद उसने बाइक नहीं खरीदी. फिर उसने बाइक लेने का यह नया प्लान बनाया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
Tags: Agra news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 06:39 IST