अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के बाद अब परिक्रमा की शुरुआत होने वाली है. अयोध्या की प्रसिद्ध 14 कोसी और ‘पंचकोशी परिक्रमा’ के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. परिक्रमा मार्गों पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष तरह की तैयारी भी की जा रही है.
प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली बार अयोध्या में 14 कोसी और पंचकोशी की परिक्रमा होने जा रही है. 9 नवंबर को अक्षय नवमी तिथि पर 14 कोसी की परिक्रमा शुरू होगी, तो दूसरी तरफ 12 नवंबर को देव उठानी एकादशी की तिथि से पंचकोशी की परिक्रमा शुरू होगी.
तैयारियों जुटा जिला प्रशासन
पिछले साल 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की थी. इस बार प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं, तो बालक राम के विराजमान होने के बाद यह संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है. इसलिए प्रदेश की योगी सरकार अभी से ही परिक्रमा मार्गों को दुरुस्त करने की तैयारी तेज कर दी है.
42 किलोमीटर की होगी परिक्रमा
अयोध्या जिला प्रशासन मार्गों का प्रतिदिन निरीक्षण भी कर रहा है. साथ ही सड़क की कमियों को दूर भी किया जा रहा है. अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर केंद्र मानकर 14 कोसी की परिक्रमा की जाती है, जिसकी यात्रा लगभग 42 किलो मी होती है, तो वहीं, पंचकोशी की परिक्रमा अयोध्या के चारों तरफ की होती है.
अयोध्या में ट्रैफिक कमियों को किया जा रहा दूर
अयोध्या के 14 कोसी और पंचकोश की परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोजन पीने का पानी चिकित्सा की सुविधा व्यवस्था ठीक हो. इसको लेकर कई तरह की तैयारी की जा रही है. इतना ही नहीं अयोध्या में ट्रैफिक मैनेजमेंट भी परिक्रमा की दृष्टि से किया जाता है. वहीं, परिक्रमा मार्ग की तरफ से ट्रैफिक ड्राइवर किया जाता है.
50 लाख लोगों के आने की उम्मीद
परिक्रमा मार्ग तक जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा की तैयारी भी की गई है. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाई जा रही है. इतना ही नहीं परिक्रमा मार्गों पर चल रहे सभी कार्यों को 7 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है. इतना ही नहीं प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली परिक्रमा है, जिसमें राम मंदिर परिषद में प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. वहीं, 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रभु राम की नगरी की 14 कोसी और पंचकोश की परिक्रमा करेंगे.
Tags: Ayodhya News, Local18, Religion, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 07:42 IST