भदोही. भदोही जिले में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले में एक महिला ने अपने पति और सात ससुरालवालों के खिलाफ मानसिक और शारीरिक शोषण का केस दर्ज कराया है. महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि डेढ़ साल पहले हुई उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रहा है. महिला का कहना है कि उसकी शादी 23 मई, 2023 को वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के जगजीत पाल से हुई थी. जब मैं ससुराल पहुंची तो दो दिन बाद ही ससुरालवालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ताने मारने लगे. चौथे दिन वह अपने मायके आ गई लेकिन घरवालों को कुछ नहीं बताया. पांच दिन बाद फिर जब ससुराल आई तो उसे फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता का आरोप है कि तब से लेकर आज तक पति ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए.
एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है जिसकी वजह से उसने आज तक पत्नी से शारीरिक संबंध नहीं बनाए. उन्होंने बताया कि जब महिला ने इसकी शिकायत ससुरालवालों से की तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. उसके साथ घरेलू हिंसा की गई. एसपी ने बताया कि गोपीगंज थाना अंतर्गत भरतपुर गांव निवासी महिला कि शिकायत पर उसके पति समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
पीड़िता ने बताया, ’17 अगस्त 2024 को मेरे साथ ससुरालवालों ने मारपीट की. मैंने अपने भाई को बुलाया और मायके आ गई. महिला थाना ज्ञानपुर में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.’
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 22:33 IST