डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। आगामी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के तैयारीयों को लेकर सोमवार की सुबह बारी स्थित सेवा समर्पण संस्थान खन्ना कैंप में चोपन ब्लाक समिति द्वारा एक बैठक आहूत कर विचार विमर्श किया गया।सेवा समर्पण संस्थान चोपन ब्लाक समिति के अध्यक्ष रामचंद्र गोंड ने बताया कि आगामी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम बभनी वनवासी कल्याण आश्रम में आयोजित होगा इसके बाद 20 नवंबर को बभनमरी में होना सुनिश्चित हुआ है।आयोजित होने वाले जनजातीय संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।बनवासी कल्याण आश्रम के जिला संगठन मंत्री शिव प्रसाद ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस पर आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव, वीरता, और आतिथ्य जैसे भारतीय मूल्यों को प्रोत्साहित किया जाता है।जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर हर साल 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है।इस दौरान जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक शंभू सिंह गोड़, समिति के सह सचिव बाल मुकुंद गोंड, सीताराम, रघुनाथ, बृजेश सिंह, जितेंद्र, विशंभर खरवार आदि मौजूद रहे।