डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित कुरदहवां छठ घाट के रास्ते में झाड़ियों व पानी में दलदल, कीचड़ की समुचित रूप से साफ सफाई नहीं होने से आस्थावान लोग हैरान व परेशान हैं।जबकि छठ पर्व के मौके पर उक्त छठ घाट पर पूजा के लिए हजारों श्रद्धालु जुटते हैं।लेकिन अभी तक छठ घाट की स्थिति काफी खराब है।नाले में पानी प्रत्येक वर्ष के अनुपात में बहुत कम होने से छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।नगर पंचायत इलाके के सबसे महत्वपूर्ण छठ घाटों में कुरदहवां घाट माना जाता है।इस छठ घाट पर नई बस्ती, मलिन बस्ती, बारी, पतेरा टोला सहित अन्य स्थानों के छठव्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने रविवार को छठ घाट की स्थिति देख जिलाधिकारी समेत अन्य जिम्मेदारों से अविलंब युद्ध स्तर पर सफाई कराने की बात कही।वार्ता में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने तत्काल छठ घाट स्थल को दिखवाने का आश्वासन दिया।व्यापार मंडल अध्यक्ष के शिकायत पर मौके का जायजा लेने पहुंचे ओबरा उप जिलाधिकारी विवेक सिंह ने नाराजगी जताते हुए संबंधितों को फटकार लगाई और युद्ध स्तर पर सफाई कार्य करने का निर्देश दिया।उन्होंने सोमवार की शाम तक सड़क व छठ घाट के आसपास पूरी साफ सफाई व गड्ढों को भरने का निर्देश दिया।बताते चलें कि इन दिनों कुरदहवां नाला का पानी तेजी से घट रहा है।पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार एक चौथाई पानी है।जो पानी आ रहा है व गंदा पानी है जिससे पानी और गंदा हो गया है।इससे दलदल की स्थिति बन गई है।सफाई के नाम पर सुबह दो लोगों को लगाकर कोरम पूरा किया जा रहा था शिकायत के बाद सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई।यही स्थिति रही तो छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में काफी परेशानी हो सकती है। एक तो पानी कम है जो है भी वह काफी गंदा पानी है जिससे काफी बदबू आ रही है।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती गोंड, चोपन थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया, क्षेत्रिय लेखपाल कुलदीप सिंह, सभासद नितेश निषाद, आदि मौजूद थे।