कोन (मिथिलेश जायसवाल)
कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में प्रत्येक वर्ष पाण्डु नदी के तट पर छठ पूजा का आयोजन होता है, बताया जाता है कि जिस जगह पर छठ पूजा का आयोजन होता है वो किसी कृषक की निजी जमीन है।कृषक द्वारा शिकायत के बाद शनिवार को ग्राम बहुअरा में स्थित नदी के किनारे की जमीन जहाँ पर प्रतिवर्ष छठ का त्यौहार मनाया जाता है।उक्त जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाने व घाट की जमीन को खाली कराने हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्यवाही की जा रही थी तभी गाँव के लगभग 50 अज्ञात महिलाओं व पुरूषों द्वारा आम सहमति बनाते हुए कि छठ घाट पर ही छठ पर्व विगत प्रतिवर्ष मनाया जाता था वही इस बार भी मनाया जायेगा।इस बात पर तहसीलदार ओबरा व थाना स्थानीय के वाहन को रोककर नारेबाजी करने लगे. पुलिस के अनुसार ग्रामीणों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाकर विरोध किया जा रहा था, जिसके दृष्टिगत क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर कुछ नामजद व अन्य अज्ञात महिआलों व पुरुषों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124/24 धारा 191(2), 221, 126(2) भारतीय न्यास संहिता व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि विवचेना सम्पादित करते हुए गुण दोष के आधार पर मुकदमें का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।