विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिनबडुबा निवासी रामू भुइंया पुत्र स्व राम प्यारी उम्र लगभग 48 वर्ष की मौत कुएं में गिरने से हो गई।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में कर अंत परीक्षण हेतु दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को गरीबी के कारण जीवकोपार्जन के लिए दूसरे के यहां काम करने गई मृतक की पत्नी जब देर शाम लगभग 8:30 बजे तक घर वापस नहीं आई तो मृतक अपनी एक बच्ची को लेकर पत्नी को ढुंढने निकल गया, अपने घर के आस पास जो भी महिला साथ काम करने गई थी उनके घर जा ही रहा था कि अंधेरा होने के कारण पगडंडी के रास्ते से सटे कुएं में अपनी लड़की सहित गिर गया। लड़की की चीखने चिल्लाने की आवाज से पड़ोसी दौड़े तो देखा एक बच्ची गिरी है।आनन फानन में साड़ी के रस्सी बना कर बच्ची को निकाल लिया गया।बच्ची ने बताया की मेरे पिता भी कुएं के गिरे है।कुएं में कोई हरकत नहीं देखकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सहित पुलिस को भी सुचना दिया गया।इसी बीच पत्नी भी आ गई और बच्ची के उपचार के लिए अस्पताल ले गयी।सुचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने ग्रामीणों की मदद से मृतक को कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया।पंचनामा के पश्चात शव को अंत परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।ग्रामीणों में इस बात की चर्चा रही कि मृतक दो महीने बाद बाहर से मजदूरी करके दीपावली का पर्व मनाने के लिए अपने घर आया था, मृतक अपने पीछे पत्नी सहित 6 बच्चो को छोड़ गया, अब इन सब की परवरिश कौन करेगा।