सुल्तानपुर: दुर्गा पूजा महोत्सव समाप्त होने के बाद दीपावली का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में सुल्तानपुर शहर के साथ-साथ जिले के बाजरो में खरीदारों की आवाजाही बढ़ गई है. ग्राहकों को दुकानदार आकर्षित कर सकें, इसके लिए कई किस्म की साड़ियां, श्रृंगार का समान मिट्टी के खिलौने आदि बाजार में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अगर आप भी खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो आपको बताते हैं सुल्तानपुर में सस्ती मार्केट में के बारे में, जहां आपको सस्ता सामान मिल सकता है. दीपावली को लेकर सौंदर्य प्रसाधन और साड़ियों के बाजार की सरगर्मी तेज हो गई है. जिसमें महिलाओं की खरीददारी तेज हो गई है. महिलाओं को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने बनारस, दिल्ली, मुंबई और सूरत की साड़ियों का स्टाक अपनी दुकान पर रख लिया है. इसके साथ ही चौक की मार्केट में महिलाओं के श्रृंगार सम्बंधित सामान भी किफायती दामों में बाजार को गुलजार किए हुए हैं.
यह साड़ियां मचा रहीं धूम
सुल्तानपुर शहर में कपड़ा व्यवसाई गौरव गुप्ता ने बताया कि उनके यहां बनारसी, पाकिस्तानी और ओरगंजा ब्रांड की साड़ियां उपलब्ध हैं, जो दीपावली के लिए महिलाओं की पहली पसंद मानी जाती हैं. इन साड़ियों में बनारसी साड़ियां एक हजार रुपए, पाकिस्तानी साड़ियां 12 सौ और ओरगंजा साड़ियों के दाम की शुरुआत ₹300 से होती है.
दीपावली पर बाटा गली बनी स्पेशल
31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाना है, ऐसे में सुल्तानपुर शहर के चौक में स्थित बाटा गली दीपावली के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. क्योंकि इस मार्केट में दीपावली से संबंधित सभी सामान किफायती दामों में उपलब्ध है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान दुकानदार अमित पांडेय ने बताया कि दीपावली की वजह से बाजार में आवाजाही लोगों की बढ़ गई है और बाजार में रौनक देखने को मिल रही है.
मिट्टी के उत्पाद की बढ़ी मांग
दीपावली त्यौहार के चलते सुल्तानपुर में मिट्टी से बनाए हुए बर्तन, दीपक, खिलौने, गुल्लक, भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति, कोसा, कुल्हड़, मिट्टी का ट्रैक्टर आदि शामिल किया जाएगा. इसके साथ-साथ अन्य उत्पाद भी शामिल होंगे, जो मिट्टी के अलावा त्यौहार में उपयोग में ले जाते हैं. जैसे मीठी चिड़िया, धान का चूरा, लाई, गट्टा, देसी गुड़ आदि.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 14:54 IST