सहारनपुर: दीपावली पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. सहारनपुर बाजार में भले ही प्लास्टिक के इलेक्ट्रॉनिक दीपक उपलब्ध हों, लेकिन लोगों की पहली पसंद मिट्टी से बने मां दुर्गा के चरणों के रंग-बिरंगे, फैंसी दीये हैं. दीपावली पर गणेश-लक्ष्मी की पूजा के दौरान मां दुर्गा के चरणों वाले दीपक जलाने के लिए लोग बाजार में इन दीपकों को खरीदने पहुंच रहे हैं. मां दुर्गा के चरणों वाले दीपक ₹50 प्रति जोड़ा के दाम में बाजार में उपलब्ध हैं. काफी संख्या में लोग इन्हें खरीद रहे हैं.
मिट्टी के दीपक की डिमांड
31 अक्टूबर को दीपावली धूमधाम से मनाने के लिए कुम्हार लाखों की तादाद में मिट्टी के छोटे-बड़े दीपक तैयार कर रहे हैं. कुम्हारों को ऑर्डर तो पूरे मिले हैं लेकिन दामों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. बाजारों में लोग मिट्टी के दीपक खरीदने में लगे हैं. तरह-तरह की डिजाइन वाले मिट्टी के दीपक लोगों को सबसे अधिक पसंद आ रहे हैं.
चिकनी मिट्टी से तैयार किए गए हैं दीपक
चिकनी मिट्टी से तैयार मां दुर्गा के चरणों वाले दीपक ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. सहारनपुर निवासी रवि प्रजापति ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उनके यहां तीन पीढ़ियों से मिट्टी के दीपक, सुराही, करवा, घड़ा और अन्य सामान चाक पर तैयार किया जा रहा है. परिवार की महिलाएं भी इस काम में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं.
ज्यादा मुनाफा नहीं
दीपकों की मांग तो बहुत है लेकिन मुनाफा ज्यादा नहीं है. उनके यहां मां दुर्गा के चरणों, कमल के फूल के रूप, स्वास्तिक और फैंसी दीपक बनाए जा रहे हैं. मां के चरणों वाले दीपक की मार्केट में बंपर डिमांड है और लोग इन्हें लेना पसंद कर रहे हैं. रवि प्रजापति 30 से 40 साल से सहारनपुर की कोर्ट रोड पर मिट्टी के बर्तन बेच रहे हैं. हालांकि दीपक की डिमांड बढ़ रही है लेकिन दाम उस हिसाब से नहीं मिल पा रहे हैं.
Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Saharanpur news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 08:48 IST