नई दिल्ली. दीपावली को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. लेकिन, इस बीच केंद्रीय गिरिराज सिंह के एक्स पर एक पोस्ट ने सियासत को गर्मा दिया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दीपावली को ‘जश्न-ए-रोशनी’ लिखे जाने और कहने पर सवाल उठाए हैं. गिरिराज सिंह ने कहा है कि इस देश में सनातन धर्म को अपमान करने की परंपरा बनती जा रही है. दीपोत्सव के पर्व का इस्लामीकरण किया जा रहा है.’ बता दें कि गिरिराज सिंह आईआईटी कानपुर के इंटरनेशन रिलेशन विंग के दीपावली इनविटेशन कार्ड की तस्वीर शेयर करते हुए दीपावली को ‘जश्न-ए-रोशनी’ लिखे जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.
गिरिराज सिंह ने साफ कहा, ‘पूजा-पाठ में शब्द जिहाद नहीं होने देंगे, शब्द जिहाद से इस्लामीकरण करने की कोशिश.’ गिरिराज सिंह यही नहीं रुके पटना पहुंचने पर फिर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ओवेसी जैसे लोग अफवाह और भ्रम फैलाते हैं कि आने वाले 80-90 वर्षों में भी मुसलमान हिंदुओं की बराबरी नहीं करेंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हिंदुओं में अफवाह मत फैलाओ. 1951 में इनकी संख्या 2.5 से 2.8 करोड़ थी. आज सरकारी आंकड़ों के आधार पर आप 17 करोड़ हैं, अघोषित आंकड़े कहते हैं कि आप 25 करोड़ हैं. हिन्दू 30 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ हो गए. हमारी जनसंख्या तीन गुना बढ़ गई, जबकि आपकी जनसंख्या 7 गुना बढ़ गई.’
दिवाली कार्ड पर जश्न-ए-रोशनी लिखने पर बवाल
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का मतलब समाझाते हुए नजर आ रहे हैं. सिंह इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘यह घुसपैठिए मुसलमान अगर हमें एक थप्पड़ मारे सब जमा होकर के उसे 100 थप्पड़ मारेंगे. अगर ऐसा करेंगे तो भाइयों बहनों दोनों से कह रहा हूं कि महादेव की सौगंध और हाथ उठाकर का कहो हर हर महादेव.’
गिरिराज सिंह से सुनें हिंदू होने का मतलब
गिरिराज सिंह इस वीडियो में आगे कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘इसलिए मैं कहता हूं कि सब मिलकर इकट्ठा हो जाओ और एक साथ रहोगे तो सुरक्षित रहोगे वरना बटेंगे तो कटेंगे. सब लोग अपने-अपने घरों में महादेव का दिया हुआ, देवी का दिया हुआ, दुर्गा मां के हाथ में तलवार रहता है ना, शंकर जी के हाथ में त्रिशूल रहता है ना, भाला रहता है ना, अपने अपने घर में उसकी पूजा करो और कोई आए दुश्मन तो उसी से अपनी रक्षा करो.’
गिरिराज सिंह ने सनातन धर्म की दिलाई याद
कुलमिलाकर हाल के दिनों में गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स सहित कई प्लेटफॉर्मों पर एक्टिव हो गए हैं. अपने पोस्ट में वे लिखते हैं, ‘सनातन के पर्व का इस्लामीकरण न करें. यह दीपोत्सव है, दीपोत्सव ही रहेगा.’
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही बिहार में किशनगंज में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गिरिराज सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया है. इस एफआईआर में कहा गया है कि हाल ही में गिरिराज सिंह के ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ के दौरान गिरिराज सिंह ने किशनगंज में भड़काऊ भाषण दिए. गिरिराज सिंह को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बोल चुके हैं कि ईंट से ईंट बजा देंगे.
Tags: Diwali, Giriraj singh, Iit kanpur, Islamic state
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 21:19 IST