गाजीपुर: देश के हर जिले और शहर में बिजली, यूटिलिटी आदि से जुड़ी कई ऐसी पुरानी दुकानें होती हैं जो दिखने में भले ही आज की दुकानों की तरह सुंदर नहीं दिखती हैं लेकिन वहां सारी चीजें मिल जाती हैं. इसी तरह गाजीपुर में एक छोटा-सा कोना है जिसे मल्लू की दुकान कहते हैं. यह टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नही है. इस दुकान की खासियत यह है कि यहां आपको न केवल आज के दौर के सबसे आधुनिक गैजेट्स मिलते हैं बल्कि 10 साल पहले का सामान भी उपलब्ध है. अगर आप ऐसी कोई वस्तु ढूंढ रहे हैं जो अब बाजार में नहीं मिलती तो मल्लू की दुकान वह जगह है जहां आपको वह मिल सकती है.
कम दाम में किफायती समान
मल्लू की दुकान अपने किफायती दामों और अद्भुत कलेक्शन के लिए मशहूर है. यहां से आप पुरानी घड़ियों से लेकर नई डिजिटल वॉच और 3 इंच के लालटेन से लेकर 3 इंच के मोबाइल तक हर चीज़ प्राप्त कर सकते हैं. यह दुकान केवल 50 स्क्वायर फीट में बसी है लेकिन इसके अंदर करीब 50,000 आइटम्स मौजूद हैं.
विलुप्त हुई चीजों का भंडार
सबसे खास बात यह है कि इस दुकान में वे गैजेट्स भी उपलब्ध हैं जो बाजार से गायब हो चुके हैं। उदाहरण के लिए, मेमोरी कार्ड्स जो आज की टेक्नोलॉजी से बाहर हो गए हैं वह भी मल्लू की दुकान पर आसानी से मिल जाते हैं.
मार्केट में सबसे पहले यहां आते हैं सामान
गाजीपुर के टेक्नोलॉजी प्रेमी और बच्चे जो नए-पुराने खिलौनों और गैजेट्स के शौकीन हैं उनके लिए मल्लू की दुकान पहला ठिकाना बनता है. उन्हें यहां मोबाइल एक्सेसरी से लेकर लैपटॉप से जुड़े सामान और अनूठे खिलौने आदि सब मिल जाते हैं. आपको किसी बड़े शहर या ऑनलाइन स्टोर पर जाने की ज़रूरत नहीं है.
गाजीपुर का अपना “अमेज़ॉन”
मल्लू की छोटी सी दुकान में टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़ी ढ़ेरों छोटी-बड़ी चीज़ मौजूद हैं. टेक्नोलॉजी के प्रति गहरा लगाव रखने वालों के दिल के करीब है यह दुकान. यहां किफायती दरों पर सभी प्रकार के गैजेट्स मिलते हैं.
Tags: Ghazipur news, Local18, Up news live today, Up news today hindi, UP news updates
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 21:06 IST