फिरोजाबाद: लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर फिरोजाबाद में गेल गैस कंपनी ने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए एक पहल शुरु की है. इसके तहत कंपनी ने गेल गैस का उपयोग करने वाले लोगों के लिए कीमत में कटौती की है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा गेल गैस का उपयोग करें. इससे घरों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन का लोग कम प्रयोग करेंगे और आसपास का वातावरण प्रदूषित नहीं होगा. वहीं कंपनी द्वारा शुरु की गई नई पहल का हजारों लोगों को लाभ मिलेगा.
कम कीमत होने से पीएनजी गैस का घरों में होगा अधिक प्रयोग
गेल गैस कंपनी के सीईओ गौतम चक्रवर्ती ने लोकल 18 को बताया कि पर्यावरण दूषित न हो इसके लिए गेल गैस लिमिटेड द्वारा एक पहल की गई है. रसोई में पर्यावरण के अनुकूल और सुविधा जनक ईंधन को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने अपनी कीमतों में कटौती की है. जिससे लोग घरों में पाइप लाइन गैस का अधिक प्रयोग कर सकेंगे. इससे रसोई में इस्तेमाल होने वाले ईंधन पर रोक लगेगी और पर्यावरण अनुकूल रहेगा.
वहीं उन्होंने कहा कि गेल गैस कंपनी ने सुहाग नगरी में लोगों के लिए घरेलू पीएनजी की कीमत में चार रुपए प्रति मानक घन मीटर की दर से कमी की है. अभी तक पाइप लाइन नेचुरल गैस की कीमत 53 रुपए प्रति घन मीटर थी. जो अब चार रुपए कम हो जाएगी. इसके बाद लोगों को पीएनजी गैस 49 रुपए प्रति घन मीटर में मिलेगी.
इस पहल से 56 हजार परिवारों को मिलेगा फायदा
फिरोजाबाद में गेल गैस कंपनी द्वारा घर-घर तक पाइप लाइन के जरिए पीएनजी गैस भेजी गई है. जिससे सुहाग नगरी में लगभग 56 हजार परिवार रसोई में इस गैस का उपयोग करते हैं. गेल कंपनी द्वारा चलाई जा रही नई पहल से न केवल हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा बल्कि रसोई में इस्तेमाल होने वाले ईंधन का प्रयोग भी कम होगा और इससे पर्यावरण को अनुकूल बनाए रखने में मदद मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 14:48 IST