Kannauj: कन्नौज में आईटीआई में दाखिला लेने से चूक गए अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें प्रवेश का एक और मौका मिलेगा. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया गया है. दरअसल खाली रह गई सीटों को भरने के लिए ये व्यवस्था की गई है. इन सीटों पर वॉक-इन प्रिंसिपल के तहत एडमिशन दिया जाएगा. ये मोटे तौर पर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ पर आधारित है. इच्छुक अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक दाखिला ले सकते हैं.
कितने आईटीआई संस्थान?
जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, छिबरामऊ, तालग्राम, तिर्वा, जमखत, सौरिख, बेहरिन कन्नौज में संचालित होते हैं. सभी शिक्षण संस्थानों में चार चरणों की दाखिला प्रक्रिया के बाद कुछ ट्रेडों में 60 सीटें खाली रह गई हैं. सीटें खाली रहने के बाद राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने पुनः प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि इन्हें भरा जा सके.
किस ट्रेड में कहां कितनी सीटें खाली
अगर बात करें कि कहां कितनी सीटें खाली हैं, तो इनका डिटेल इस प्रकार है. छिबरामऊ में ट्रेड पेंटर जनरल में 2, सौरिख में कॉस्मेटोलॉजी में 6, फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में 5 और प्लंबर में 8 सीटें खाली हैं. इसके अलावा, तिर्वा में पेंटर जनरल की 5, फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी की 8, कॉस्मेटोलॉजी की 10, पीपीओ की 3, कन्नौज के बेहरिन में कॉस्मेटोलॉजी की 2, स्विंग टेक्नोलॉजी में 7 और सीडीईडी में 7 सीटें खाली हैं.
जल्द ले लें एडमिशन
लोकल 18 से बात करते हुए आईटीआई के नोडल लिपिक सुभाष चंद्र ने बताया कि जो बच्चे आईटीआई में प्रवेश पाने से रह गए थे, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है. रिक्त सीटों का ब्यौरा जारी कर दिया गया है और उन अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जो पहले आवेदन कर चुके हैं लेकिन किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले पाए थे. ऐसे अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं. छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन करने का सुझाव दिया गया है ताकि उन्हें समय से दाखिला मिल सके.
Tags: Kannauj news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 08:34 IST