महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। मतदान की तारीख नजदीक आ रही है और राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर खींचतान की खबरें सामने आ रही थीं और कई तरह की कयासबाजी जारी थी। लेकिन कयासबाजी पर विराम लगाते हुए आज महाविकास अघाड़ी की प्रेस कांफ्रेंस संभावित है जिसमें सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा। सीट शेयरिंग का फॉर्मूला मंगलवार की रात फाइनल हो चुका है।
सूत्रों के मुताबिक़ आज यानी बुधवार 23 अक्टूबर को महाविकास अघाड़ी की की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी जिसमें कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसका ऐलान होगा
एमवीए का संभावित फार्मूला
कांग्रेस 105/107
एनसीपी शरद पवार 84/85
उद्धव ठाकरे शिवसेना 90/95
जानकारी के मुताबक इन सीटों पर बातचीत जारी है
विदर्भ :
दक्षिण नागपूर – शिवसेना Vs कांग्रेस
रामटेक – शिवसेना Vs कांग्रेस
वरोरा – एनसीपी Vs कांग्रेस
चंद्रपूर – एनसीपी Vs कांग्रेस
कामठी – कांग्रेस Vs शिवसेना
भंडारा – एनसीपी Vs शिवसेना
अमरावती – कांग्रेस Vs शिवसेना
दरियापुर – कांग्रेस शिवसेना
मुंबई
बर्सोवा कांग्रेस vs शिवसेना
भायखला कांग्रेस vs शिवसेना
कुर्ला शिवसेना vs एनसीपी शरद पवार
घाटकोपर वेस्ट कांग्रेस vs शिवासेना vs एनसीपी
उत्तर महाराष्ट्र
एरंडोल – एनसीपी Vs शिवसेना
नाशिक पश्चिम – शिवसेना Vs काँग्रेस