सोनभद्र, संवाददाता। सम्पूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदले जाने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार
सोनभद्र, संवाददाता। सम्पूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदले जाने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम नमामि गंगे को सौंपा। उन्होंने संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदले जाने पर नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वाराणसी के प्रतिष्ठित स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जूड़ा बाबू सम्पूर्णानन्द का नाम हटा दिया गया, जो काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नही बल्की काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। सरकार के इस घृर्णित कार्य से काशी के लाखों लोग आहत हुए है और दुखी है। कहा कि यह कि बाबू सम्पूर्णानन्द जैसे लोकप्रिय मनीषी, राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशी वासियों की भावनाओं का ही अपमान नहीं बल्की काशी की विद्वत आचार्य परम्परा और सत्य, त्याग, नैतिक मूल्यों इमानदारी आदि की एक आदर्श राजनीति की प्रेरणास्पद विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है। कांग्रेस पार्टी इस अनैतिक काम का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने नाम बदलने के निर्णय को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा, प्रवक्ता गोपाल पाठक, जिला महासचिव बाबूलाल पनिका, आशुतोष कुमार दुबे, अमरेश देव पांडेय, श्रीकांत मिश्रा, आशीष शुक्ला, शिवपूजन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।