विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र के पोलवा गांव में बीते गुरुवार की शाम एनएच मार्ग पर एक हाइवा ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया था।जिससे ऑटो में सवार मीना देवी व संगीता देवी की मौत हो गई थी।वही उसी ऑटो पर सवार मृतका मीना देवी के पति संजय शर्मा सहित चार लोग घायल हो गए थे।दुद्धी सीएचसी में घायल संजय की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था।जहाँ इलाज के दौरान सोमवार मंगलवार की मध्यरात्रि लगभग ढाई बजे संजय शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई।बता दे कि मृतक संजय शर्मा व उनकी पत्नी मृतका मीना देवी के पांच लड़की व एक लड़का कुल छः छोटे छोटे बच्चे है।जिनके सिर से माता पिता का साया उठ गया है।जिससे बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके सामने उनके भरण पोषण की एक बड़ी विकट समस्या आन पड़ी है।आपको बता दे कि मृतक संजय की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण ट्रामा सेंटर में उसके इलाज के दौरान मददगारों ने मदद के लिए अपना हाथ भी बढ़ाया था।ताकि उसका इलाज बेहतर तरीके से हो सके।मगर इलाज के दौरान संजय शर्मा ने अपना दम तोड़ दिया।इस बावत गांव के ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन से जो सहयोग व सुविधा मिल सकती है उसे जल्द से जल्द महैया कराया जाए व बच्चों के भरण पोषण हेतु जो सहयोग मददगारों के द्वारा किया जा रहा था उसे जारी रखा जाए ताकि बच्चों के भरण पोषण व पठन पाठन में कोई असुविधा न हो।