यूपी के बागपत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सुपारी देने वाले को ही किलर ने मार डाला। दरअसल कुछ दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव शामली जिले के गढ़ीपुक्था गांव में मिला था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो चौंकाने वाले राज सामने आए। उन्होंने बताया कि मृतक ने उन्हें एक शख्स की हत्या की सुपारी दी थी। जब वह वारदात को अंजाम देने शामली पहुंचे तो वहां मृतक ने सुपारी के रुपये नहीं दिए। इस पर विवाद हो गया और उसकी हत्या कर डाली।
ये मामला बड़ौत की किदवई नगर कॉलोनी का है। यहां रहने वाला इमरान 16 अक्टूबर को लापता हो गया था। उसके भाई साजिद ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 18 अक्टूबर को इमरान का शव शामली के गढ़ीपुख्ता गांव के जंगल में मिला। उसकी हत्या की गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस रिहान, दिलदार और शाकिब को गिरफ्तार किया। पहले तो उन्होंने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गए और सारा सच उगल दिया।
उन्होंने बताया कि इमरान ने उन्हें शामली में एक शख्स की हत्या की सुपारी दी थी। वह इमरान के साथ शामली हत्या करने पहुंचे। वहां उन्होंने वहां इमरान से सुपारी के रुपये मांगे। इस पर इमरान ने काम पूरा करने के बाद रुपये देने की बात कही। इस पर उनके बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगा। इस पर तमंचे से चली गोली इमरान के हाथ लग गई। इसके बाद कातिलों ने रस्सी से गला दबाकर इमरान की हत्या कर दी फिर शव को गढ़ीपुख्ता के जंगल में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल वहां से फरार हो गए।