बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। दिव्यांग छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से अभिभावकों के साथ “परामर्श एक पहल” कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र बभनी में सोमवार को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अपने संबोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने कहा कि शिक्षा की मुख्य धारा से दिव्यांग बच्चों को जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।ऐसे में सभी अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन निकट के विद्यालय में अवश्य कराएं।दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, इसमें अभिभावक अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके हर परिस्थितियों में साथी बनने का कार्य करें।उन्होंने यह भी कहा कि 6 से 14 साल के बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में अवश्य कराया जाए, जिससे उनका भविष्य संवर सके।उन्होंने यह भी कहा कि परामर्श एक पहल के तहत आयोजित इस बैठक में अभिभावकों से उनके बच्चों से संबंधित समस्याएं भी पूछने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई है।इस मौके पर स्पेशल एजुकेटर बभनी अभिरूचि पाण्डेय ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के दौरान सरकार द्वारा सहयोग राशि दी जा रही है।अगर बच्चा 40 प्रतिशत से ज्यादा का विकलांग है तो उसे स्कॉट अलाउंस के तहत वार्षिक वार्षिक 6 हजार व स्टाइपेंड के रूप में 2 हजार दिया जाएगा।दिव्यांग उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे, इसके अलावा दिव्यांग प्रमाण पत्र देते हुए दिव्यांग उपकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में विशेष शिक्षक शकीर अख़्तर एवं दया शंकर ने भी तमाम जानकारी अभिभावकों को दी।इस मौके पर अरविंद कुमार मिश्रा (रमसा) स्पेशल एजुकेटर माध्यमिक व विवेक कुमार शर्मा (स्पेशल एजुकेटर म्योरपुर) उमा दास, राजेन्द्र प्रसाद, राम औतार, दिलबोध, महेंद्र, ईश्वर प्रसाद, सावित्री देवी, सुन्दर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।