महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर के प्रति दी गई जानकारी हेल्पलाइन नंबर सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह न
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के कई चट्टी चौराहा पर जनपदीय पुलिस व एंटी रोमियों टीम ने रविवार को नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन की तरफ से जनता की सुरक्षा, सहायता के लिए चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति जागरूक किया।
थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर के सुभाष चौराहा, कांवेंट चौराहा, आर्य समाज चौराहा, अस्पताल तिराहा सहित कई स्थानों पर कलाकारों की तरफ से शासन से संबंधित विकास कार्यों को जन-जन तक लाभ पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर लोगों को प्रेरित किया गया। महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षा व स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-पांच के तहत जनपदीय महिला आरक्षियों की तरफ से अपने-अपने थाना क्षेत्र के महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, वूमेन पावर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एंबुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के बारे में जानकारी दी गई। सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराधों के बारें में विस्तृत जानकारी दी। कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों आदि के बारे में चर्चा करते हुए शासन की तरफ से चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पंपलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है।