शैक्षिक प्रमाण पत्र को आधार मानकर युवाओं को दें रोजगार प्रमाण पत्र को ही आधार मानकर युवाओं को रोजगार दिया जाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी पंजीकरण के बाद
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी विभागों में युवाओं को जीएसटी पंजीकरण के आधार पर ही 20 लाख रुपये तक का काम देने की मांग को लेकर अहिंसा सेवा पार्टी अध्यक्ष विजयशंकर यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। लिखे पत्र में बताया है कि जीएसटी पंजीकरण के अतिरिक्त अन्य प्रमाण पत्र की जगह युवाओं की शैक्षणिक प्रमाण पत्र को ही आधार मानकर युवाओं को रोजगार दिया जाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी पंजीकरण के बाद भी युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्रों में काम नहीं मिल पा रहा है। कोई हैसियत के नाम पर तो कोई अनुभव और चरित्र प्रमाण पत्र के नाम पर युवाओं को काम देने से मना कर रहा है। मांग किया कि अन्य कागजी अनिवार्यता को समाप्त कर जीएसटी पंजीकरण के आधार पर युवाओं को 20 लाख रुपये तक का काम दिया जाए। इससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा ।