छात्र-छात्राओं की हर संभव लड़ाई लड़ेगा एनएसयूआई एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि जनपद में छात्र-छात्राएं दर-दर की ठोकरे खाने को विवश हैं। ए
सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के आंबेडकर नगर स्थित पार्क में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की एक बैठक हुई। इस दौरान छात्रों की समस्या को लेकर रणनीति बनाई गई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं। छात्रों के कंधों पर ही सब भविष्य निर्भर है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सब की समस्या को लेकर लड़ाई लड़ती रहती है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि जनपद में छात्र-छात्राएं दर-दर की ठोकरे खाने को विवश हैं। एडमिशन, नौकरी और शिक्षण संस्थानों में फीस आदि को लेकर छात्र परेशान हैं। इन सब को लेकर जल्द ही पूरे जिले का दौरा कर छात्रों की समस्याओं के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी। कार्यक्रम में दर्जनों छात्रों ने राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता भी ली। इस मौके पर राज चौबे, हिमांशु सिंह, सत्यम पटेल, संदीप चौबे, ऋषि सिंह, संजू सिंह, मनोज सिंह, कृष्णा पटेल, अभिषेक वर्मा, प्रिंस मोदनवाल, मुन्ना चौबे, लाल जी, अमन मिश्रा, परिवेश मिश्रा, अनिकेत यादव, अमरजीत, सुनील सोनी, हर्षित केसरी, रोहित, अमन कुमार मिश्रा, हर्ष मिश्रा, राज सिंह आदि रहे।