संगठन स्वरोजगार और ग्राम कोष खड़ा कर मिटा सकते हैं गरीबी असल में हमारी अपनी सरकार गांव में है। जिसमें लाभार्थियों का चयन, विकास कार्य, शुद्ध पानी, पेंश
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत फरीपान में रविवार को बनवासी सेवा आश्रम के संचालन में पंचायत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान जैविक खेती, पर्यावरण सरंक्षण, संगठन, ग्राम कोष, स्वयं सहायता समूह, जल प्रबंधन और पुस्तकालय को लेकर चर्चा की गई।
शुभा प्रेम ने कहा कि असल में हमारी अपनी सरकार गांव में है। जिसमें लाभार्थियों का चयन, विकास कार्य, शुद्ध पानी, पेंशन का चयन करना योजना बनाने का संवैधानिक अधिकार है। शिव शरण सिंह, राम लोचन ने जैविक खेती को बढ़ावा देने और कीटनाशकों से बचाने की जानकारी दी। कहा कि किसानों को आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है तो बाजार से मुक्त होना होगा। खुद का बीज और जैविक खाद का निर्माण करना होगा। रमेश यादव ने जल प्रबंधन, नाबार्ड से भूमि सुधार और पौध रोपण के साथ जागरूकता में आए बदलाव की विस्तृत जानकारी दी। जगत ने सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी की तरफ से प्रदूषण रोकने के प्रयास की जानकारी दी। चेन्नई से आई सुवर्चला ने ग्रामीणों और छात्रों को पुस्तक पढ़ने का आह्वान किया। कहा कि किताब सबसे अच्छा मित्र है। अभिभावक छात्रों से रोज पुस्तक पढ़ने की जानकारी ले। कहा कि क्षेत्र की भाई चारा और संस्कृति बहुत प्रभावित करती है। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब प्रशंसा बटोरी। इस मौके पर मौके पर ओकार नाथ पांडेय, सुरेश, राजेश्वर उपाध्याय, मानिक सिंह, बेचन, जय कांत, मान मति, सूरज कांत प्रजापति, सुग्रीव, हीरामन, हीरालाल, मीना देवी आदि रहे। अध्यक्षता भगवान दास और संचालन रमेश यादव ने किया।