यूपी के एटा के पटियाली के गांव नगला किशोरी में मैनपुरी-बदायूं हाइवे पर देशी आतिशबाजी बनाते समय धमका होने के बाद चार कारीगर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अग्निशमन विभाग की दमकल ने मौके पर आग पर काबू पा लिया।
शनिवार की शाम नगला किशोरी में मैनपुरी-बदायूं हाइवे पर पटियाली के मेंहदी हसन की देशी आतिबाजी की दुकान के बाहर कारीगर आतिशबाजी बना रहे थे। घायलों ने बताया कि शाम चार बजे के करीब जब वह अनार बना रहे थे तो तेज विस्फोट हुआ और आतिशबाजी में आग लगकर धमाका होना शुरू हो गए, जिसमें पटियाली के नगला कस्बा का धनपाल, गांव घोषगंज का गोपीनाथ, गांव बहोरा का मनोज व नगला किशोरी का निवासी संत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को जैसे ही आतिशबाजी की दुकान में धमाकों की जानकारी हुई तो कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय लोगों व पुलिस की सूचना पर दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर धमाकों के बाद बची बारूद की आग पर काबू पाया। पुलिस ने चारों घायलों को उपचार के लिए पटियाली सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए चारों घायलों के जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पटियाली के एसडीएम कुलदीप सिंह व सीओ आरके पांडेय व सीएफओ एके तिवारी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।
कमरे के बाहर मैदान में बना रहे थे देशी आतिशबाजी
पटियाली के गांव नगला किशोरी में मैनपुरी-हाईवे पर बने कमरे के बाहर कारीगर देशी अनार व अन्य आतिशबाजी बना रहे थे। इसी दौरान आतिशबाजी बनाते समय तेज धमका हुआ। कमरे के बाहर खुले आसमान में आतिशबाजी बनाने की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से रह गई। पुलिस के अनुसार लाइसेंस धारक के पास देशी आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है। दीपवाली से पूर्व कारीगर नगला किशोरी में आतिशबाजी बनाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना हो गई।