सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। घोरावल नगर पंचायत में चांदी वाले मोड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को हनुमानजी की प्रतिमा की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इसके साथ ही अखंड रामायण का आयोजन किया गया है, जो चौबीस घंटे चलेगा।अखंड रामायण संपन्न होने के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।इससे पूर्व नगर में बजरंगबली की प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई।जय सीताराम, जय बजरंग बली, श्रीराम जय राम जय जय राम के उद्घोष और भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने पुरानी बाजार, मुक्खा मोड़, मेन तिराहा इत्यादि स्थानों पर भ्रमण करने के बाद हनुमानजी की शोभा यात्रा पुनः शिव मंदिर परिसर पहुंची।प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं ने हनुमानजी का दर्शन पूजन किया।कार्यक्रम के संयोजक वीर विक्रम सिंह ने बताया कि मूर्ति स्थापना के एक दिन पश्चात यानी 18 अक्टुबर दिन शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है, जिसमें नगर व क्षेत्र के सभी श्रद्धालुगण आमंत्रित हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, सभासद सत्यम मोदनवाल, अर्जुन उमर, संजीत चौरसिया, प्रदीप उमर, सुजीत उर्फ रिंकू अग्रहरी, खुशी सिंह, मानस सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।