यूपी के मथुरा में गरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। सभी उसी वाहन से कुचल गए जिस पर बैठे थे।
यूपी के मथुरा में गरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। सभी उसी वाहन से कुचल गए जिस पर बैठे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोसी शेरगढ़ रोड पर नगरिया सतबीसा के पास हुई। बताया जाता है कि मजदूरों को ले जा रहे पिकअप ट्रक के बिजली के खंभे से टकरा जाने से तार टूट गया और इसी के बाद हादसा हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे ने बताया, वाहन पर से कूदने के बाद ही चालक ने वाहन को बैक कर दिया। इससे सभी लोग उसकी चपेट में आ गए। चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
मृतकों की पहचान गौरी देवी (35) तथा उसकी बेटी कोमल (दो) और कुंती देवी (28) और उसकी बेटी प्रियंका (दो) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले कोसीकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसने बताया कि ये सभी बिहार के रहने वाले थे और ईंट भट्टे पर काम करने के लिए हरियाणा के पलवल जिले के होडल जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।