विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर में सोमवार को आदिआस्था फाउंडेशन रेणुकूट द्वारा प्राथमिक विद्यालय मुडिसेमर के आंगनबाड़ी केंद्र पर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।संस्था की संचालिका अनीता तिवारी ने मौजूद महिलाओं को बताया कि शिक्षा के साथ-साथ महिलाओं के पास विभिन्न प्रकार के कौशल का होना भी आवश्यक है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर के अपना व अपने परिवार का जीवकोपार्नज कर सके।इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रत्येक बैच में 40 महिलाओं का प्रशिक्षण होना है।प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन में ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, पूर्व प्रधान लखन पासवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद कुमार पासवान, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुधीर पासवान, रोजगार सेवक राजबली समेत विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल रंजन आदि लोग उपस्थित थे।