एक बार तो मुलायम सिंह यादव जी की कृपा से अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन गए, लेकिन अब अखिलेश कभी यूपी के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। अगर उनमें दम है तो कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर जेपी के विचारों के साथ चलें। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा अध्यक्ष पर हमला करते हुए रविवार को ये बातें कहीं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से विजयदशमी पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अखिलेश यादव के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तानाशाह सरकार के खिलाफ जय प्रकाश नारायण ने आंदोलन किया। वह उसी कांग्रेस की गोद में बैठकर दूध पीने का काम कर रहे हैं और भाजपा की आलोचना कर रहे हैं। उनको सोचना चाहिए कि वह कर क्या रहे हैं। अगर उनमें दम है तो कांग्रेस पार्टी से गठबंधन तोड़कर जय प्रकाश नारायण के विचारों के साथ चलें। मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग की जमीनों का चिन्हांकन किया जा रहा है, जो लोग सहकारिता विभाग की जमीनों पर कब्जा किए हैं उनके घर बुलडोजर से ढहाए जाएंगे।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 50 बैंकों में से 40 बैंकें घाटे से बाहर आ गई हैं। 16 बंद बैंकों को चालू कराया गया है। जल्द ही सभी सहकारी बैंकें मुनाफे में होंगी। समाज के युवाओं को सिर्फ नौकरी के पीछे न भागकर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर उद्यमी बनने का प्रयास करना चाहिए। अग्निवीर योजना सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि देश सेवा और उज्जवल भविष्य निर्माण की प्रक्रिया है। कार्यक्रम में 11 प्रतिभाओं को क्षत्रिय गौरव सम्मान और तीन दर्जन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।