यूपी के अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सिड़हिर नरसिंहपुर गांव के मजरे मझौलिया में ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण की खबर पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। रविवार को पूराकलंदर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचने के बाद आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया। मौके से कुछ धार्मिक पुस्तकें और पूजा की सामग्री भी बरामद की गई।
रविवार को पूराकलंदर पुलिस को सूचना मिली कि सिड़हिर नरसिंहपुर गांव के मजरे मझौलिया कुछ हिन्दू समाज के लोगों को प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। यह काफी दिनों से चल रहा है। सूचना मिलते ही पूराकलंदर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच गए। इसी समय क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी भी पहुचे। जांच शुरू की गई।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंज दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। पुलिस ने महिला और पुरुष सहित 8 लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया। इनके पास से कुछ ईसाई मिशनरी की धार्मिक किताबें तथा अन्य पूजा सामग्री भी बरामद हुई। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने बताया की सैकड़ों महिलाए पुरुष प्रार्थना सभा में थे। पुलिस के आते ही भाग लिए। कुछ आस-पास के घरों में छिप गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को अक्सर प्रार्थना सभा की आड़ में दूसरे धर्म में आ जाने की बात करते थे।
पुष्कर दत्त ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसे ईसाई मिशनरी वाले मिले और कहा कि प्रार्थना सभा में आने से बीमारी और गरीबी दोनों मिटती है। पचास हजार रुपये देने का भी लालच दिया था। जिससे यह प्रार्थना सभा शुरू हुई है क्षेत्र में और कई गांवों में रविवार के ही दिन प्रार्थना सभा कर लोगो से धर्मान्तरण के लिए लालच देकर उकसाया जाता है। क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने बताया कि आठ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। इसमें मुख्य लोगों की भी तलाश की जा रही है जो मुख्य भूमिका निभाकर पर्दे के पीछे रहते है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगे उसी अनुसार आगे की कड़ी कार्रवाई की जायेगी।