भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि आज जाट समाज को एकजुट होने की जरूरत है। इसके लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने जहां जाट समाज की जनसंख्या घटने पर चिंता जताई। इसके अलावा उन्होंने युवाओं से कहा कि वह घर से बाहर हाफ पैंट पहनकर न निकलें। बताया कि हमें अपने रीति-रिवाज और पहनावे का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत शनिवार को मोहम्मदपुर मॉडल गांव में अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा आयोजित जाट जागृति मंच कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नरेश टिकैत जाट समाज से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि हमारी जाति में जनसंख्या घट रही है और अपराध बढ़ रहे हैं, इस पर अंकुश लगाना
मृत्यु भोज बंद करने की अपील
अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने समाज की समस्याओं पर मंथन किया। उन्होंने जाट समाज से मृत्यु भोज बंद करने व मृत्यु भोज ग्रहण न करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से प्रत्येक गांव में एक मासिक मीटिंग करने का आह्वान किया, जिसमें 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शामिल किया जाए, जिससे कि वह अपनी संस्कृति व परंपरा को जान सके।