म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुपाचूआ गांव में गुरुवार की रात रामलीला
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुपाचूआ गांव में गुरुवार की रात रामलीला देखने गए वृद्ध का शुक्रवार की सुबह कुएं में उतराया शव देखा गया। कुएं पर पानी भरने गई महिला ने शव उतराया देखा।
म्योरपुर के लिलासी चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुपाचुआं गांव निवासी 60 वर्षीय इंद्रमण पुत्र जगमोहन गुरुवार की रात गांव के अन्य लोगों के साथ रामलीला देखने गया था। वह रामलीला खत्म होने से पहले ही घर के लिए निकल गया। घर वाले सोचे वह दूसरे वाले घर में सोये होंगे। शुक्रवार को एक महिला जब कुएं पानी लेने गई तो वृद्ध का शव देख डर गई। हल्ला कर ग्रामीणों को बुला कर दिखाया। ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान राम नारायण गोंड मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना म्योरपुर थाने को दी। मृतक के पुत्र विनय कुमार के सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह व लिलासी चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। शव निकाले जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र विनय ने बताया कि रात्रि में भोजन के बाद उसके पिता गांव में हो रही रामलीला देखने गए थे। वापसी के दौरान अंधेरा होने व बढ़ी हुई घास के कारण जगत विहीन कुआं न दिखने से वह कुएं में गिर गए होंगे।