ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। तेज हवा के साथ बारिश होने के दौरान बुधवार की शाम
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। तेज हवा के साथ बारिश होने के दौरान बुधवार की शाम लगभग पांच बजे मां शारदा मंदिर के पास पिपरी से छपका राबर्ट्सगंज जा रही एक लाख बत्तीस हजार बोल्ट की ट्रांसमिशन लाइन का अर्थ भार टूटकर गिर जाने से जनपद के कई क्षेत्रों में आठ घंटे तक अंधेरा छाया रहा। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की खदानों में हो रहे भारी विस्फोट की वजह से ऊपर उड़ रहे पत्थरों की चपेट में आकर ट्रांसमिशन लाइन के तार जगह-जगह जर्जर होने से कभी भी सूबे में अंधेरा छाने का खतरा बढ़ गया है।
कई ट्रांसमिशन लाइन के तार एवं खंभे बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र की चल रही खदानों में स्थित है। जिसके चलते विस्फोट होने से तार जर्जर हो रहे हैं। बुधवार को मां शारदा मंदिर के पास ट्रांसमिशन लाइन का अर्थ भार टूटकर गिर गया। अर्थ तार के टूटने से ओबरा, डाला,चोपन, कोन, कचनरवा, जवारीडाड सहित पूरे क्रशर क्षेत्र में आठ घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति बाधित रही। यह तो संयोग अच्छा रहा कि बड़ी ट्रांमिशन लाइन का तार नहीं टूटा अन्यथा पूरे प्रदेश में अंधकार होने से इंकार नहीं किया जा सकता। बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र की खदानों में से गुजर रही ट्रांसमिशन की लाइन को बचाने के लिए खदानों में हो रही भारी विस्फोटों पर रोक लगाकर मानक के अनुसार विस्फोट कराने पर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। छपका राबर्ट्सगंज ट्रांस मिशन लाइन के अधिशासी अभियंता शिव धनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम ट्रांसमिशन लाइन का अर्थभार टूट गया था। कड़ी मेहनत कर रात दो बजे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है। बताया कि ट्रांसमिशन लाइन की तार जर्जर हो जाने से टूट गया था। गुरुवार की शाम तक जर्जर तार बदले जाने की संभावना जताई है।